
Covid Vaccination Camp – 28 Oct, 2021
62
62 people viewed this event.
सभी सदस्यों /कर्मचारी भाईयों को सूचित किया जाता है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से निशुल्क वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम है। कृपया जिनको वैक्सीन लगानी है वो अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी, मोबाइल नम्बर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर एसोसिएशन कार्यालय में 28अक्टूबर 2021 तक जमा करा दें। वैक्सीन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दि जाएगी।
जैसे ही फाइनल डेट नगर निगम से आएगी आपको सूचना दे दी जाएगी ।